होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के निवास पर ईडी का छापा जानिए पूरा मामला..?


तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के आवास सड़क नंबर 3 दीपक नगर में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दरवाजा खटखटाया, जहां विजय अग्रवाल के निजी सुरक्षा गार्ड ने ईडी अधिकारियों से परिचय पत्र देखने के बाद दरवाजा खोला। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक ईडी अधिकारी घर के अंदर दाखिल हुए और पूरे मकान को अपने नियंत्रण में ले लिया। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से जांच में सहयोग करने को कहा और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ईडी की इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सागर होटल के मालिक है विजय अग्रवाल!
बता दें कि विजय अग्रवाल दुर्ग स्टेशन के सामने स्थित सागर होटल के संचालक हैं और होटल व्यवसाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। विजय अग्रवाल का होटल बिजनेस सहित रेलवे के फूड चेन सप्लाई, रेलवे कैंटीन टेंडर का भी कार्य है। हालांकि अभी तक कार्रवाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों को लेकर यह दबिश दी गई है। ईडी टीम ने पूरे दिन दस्तावेजों की जांच की है।