कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, बोरवेल ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिरा, 4 की मौके पर मौत

कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरपानी गांव के पास शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाले पंडरिया-बजाग मार्ग पर एक बोरवेल मशीन लदी ट्रक अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं।
हादसा एक बेहद खतरनाक घाटी इलाके में हुआ, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जब सुबह ट्रक को खाई में गिरा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। डीएसपी भूपत सिंह ने बताया कि ट्रक देर रात खाई में गिरा होगा, क्योंकि शवों की हालत देखकर घटना के काफी देर पहले की आशंका जताई जा रही है।
रेस्क्यू अभियान में निकाले गए घायल:
रेस्क्यू ऑपरेशन में चार शव ट्रक के मलबे से निकाले गए। छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में ट्रक के नीचे दबे मिले जिन्हें बाहर निकालकर कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे:
बताया जा रहा है कि यह मार्ग काफी खतरनाक है, खासकर आगरपानी के आसपास का क्षेत्र। यहां लगभग 10 किलोमीटर का घाट क्षेत्र है, जहां जगह-जगह अंधे मोड़ हैं। यह सड़क बारिश के समय और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। यही वजह है कि इस रास्ते पर पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं।
प्रशासन से मांगी गई सुरक्षा व्यवस्था:
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घाट मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। लोगों का कहना है कि यहां गार्ड रेल, चेतावनी संकेत और रात्रि में रोशनी की व्यवस्था अत्यंत जरूरी है।
