स्कूल द्वारा छात्रा का मनमाना निष्कासन रद्द, NSUI ने किया विरोध

दुर्ग, 8 जुलाई का मामला
विश्वादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुर्ग में एक छात्रा को मेडिकल लीव पर जाने के बावजूद स्कूल से निष्कासित किए जाने पर मंगलवार को मामला गरमा गया। NSUI जिला उपाध्यक्ष मेजर सागर के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधियों ने स्कूल प्रबंधन से मुलाकात कर छात्रा के निष्कासन को तत्काल रद्द करने की माँग की।
NSUI पदाधिकारियों के विरोध के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि छात्रा और उसके परिवार की सहमति से स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया गया है और निष्कासन पत्र को रद्द कर दिया गया है। संगठन ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी छात्र या छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार या मनमानी कार्रवाई की गई तो NSUI छात्रों के हित में उग्र आंदोलन करेगा।
इस मौके पर NSUI दुर्ग शहर महासचिव उजैर खान, शहर सचिव रौनक गोविंदानी, पुरण सोनी समेत कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—