खास खबर: मैनपाट में विधायक, सांसद, मंत्रियों का प्रशिक्षण शिविर, जानिए नितिन नबीन सहित कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों ने क्या कहा

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद और मंत्रीगण भाग ले रहे हैं। इस शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और कई वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे। शिविर को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने सांसदों, मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों ने खास बातचीत की
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने
देश और राज्य के विकास में कैसे काम करें, इस पर बातचीत होगी। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी कैसी होनी चाहिए, इस पर बातचीत होगी। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं से लेकर सांसदों, विधायकों, मंत्रियों के लिए भी शिविर आयोजित करती है। निश्चित ही इससे पार्टी और नेताओं को लाभ मिलेगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा – हमारी कार्ययोजना की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण शिविर आयोजित है। विभिन्न सत्रों में पार्टी की विचारधारा, देश के मुद्दों पर बातचीत होगी।
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू
भाजपा की अपनी कार्यप्रणाली है। हम प्रशिक्षण प्राप्त करके किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से कर सकते हैं। और हम बेहतर से बेहतर कार्य कर सकें, इसी लिए हमें प्रशिक्षित किया जा रहा है। हम प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरी ऊर्जा के साथ आगामी दिनों में कार्य करेंगे।
भोजराज नाग ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। निश्चित रूप से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलेगा। हमारे लिए हमारा संगठन सर्वोपरि रहता है। इसीलिए हम संगठन विस्तार समेत कई बिंदुओं पर तीन दिनों तक बातचीत करेंगे।
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि हमारे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होने वाला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी समेत केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलने वाला है, जिससे हम भविष्य में अपनी पार्टी को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं। कहते हैं हम रहें न रहें, मातृभूमि की छाया रहनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ काम करना है। किसी भी प्रशिक्षण में सीखने को मिलता है, इसी लिए हमें भी सीखने को मिलेगा।
सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने समेत कई मुद्दों पर प्रशिक्षण देना है। हमारा शीर्ष नेतृत्व मार्गदर्शन प्रदान करेगा।