कबीरधाम: पंडरिया में बेटियों को बड़ी सौगात: CM विष्णु देव साय और डॉ. रमन सिंह करेंगे 5 निःशुल्क बसों का शुभारंभ, विकास कार्यों का लोकार्पण भी होगा

पंडरिया, 6 जुलाई को
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर रविवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पंडरिया पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष 5 नई निःशुल्क बस सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। ये बसें छात्राओं को घर से महाविद्यालय और महाविद्यालय से घर तक सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडरिया विधायक भावना बोहरा करेंगी, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए “महतारी अलंकरण सम्मान समारोह” का भी आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
भावना दीदी की गारंटी को मिली धरातल पर सफलता
विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि क्षेत्र की छात्राओं को निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में पहले से संचालित 3 बसों के अतिरिक्त अब 5 और बसों की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा पिपरिया, पंडरिया, पांडातराई, कवर्धा और सहसपुर लोहारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को लाभ पहुंचाएगी। अब कुल 8 बसें विधानसभा क्षेत्र की छात्राओं के लिए उपलब्ध रहेंगी।
विधायक बोहरा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि जनता से किया वादा पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सेवा से न सिर्फ छात्राओं को सुगम शिक्षा मिलेगी बल्कि उनके परिवारों को भी मानसिक और आर्थिक संबल प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सेवा का लाभ लेने के लिए छात्राओं को अपने नजदीकी “भावना सेवा सुविधा केंद्र” में पंजीयन कराना होगा।
विकास कार्यों का भी मिलेगा लाभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में अधोसंरचना से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इन कार्यों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं और भी बेहतर होंगी।
नारी शक्ति को सम्मान
महतारी अलंकरण सम्मान के तहत शिक्षा, खेल, व्यवसाय, जनजागरूकता और सशक्तिकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणास्रोत बनीं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। विधायक बोहरा ने कहा कि यह सम्मान उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने समाज में बदलाव की मिसाल पेश की है।
विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अल्प सूचना पर कार्यक्रम में आने की सहमति दी और क्षेत्र को विकास की कई सौगातें देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि 1000 बेटियां इस बस सेवा का लाभ लें और अपने सपनों को साकार करें।