कांवड़ियों के लिए भोरमदेव, कवर्धा सहित सभी मार्गों में निःशुल्क ठहरने, स्वलपाहार, पेयजल, मेडिकल की होगी व्यवस्था, अमरकंटक मे रुकने औऱ भोजन की निःशुल्क व्यवस्था

कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने भोरमदेव में पदयात्रा की तैयारियों के लिए मंदिर परिसर और मेला स्थल का किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा अमरकंटक मे रुकने औऱ भोजन की निःशुल्क व्यवस्था,, भोरमदेव में पंडाल लगाकर निःशुल्क ठहरने, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वल्पाहार की व्यवस्था,, भोरमदेव आने वाले कांवड़ियों के लिए कवर्धा मे चार स्थानो पर – नया कृषि उपज मंडी, ट्रासपोर्ट नगर के सामुदायिक भवन, वीर सावरकर भवन और युथ क्लब में ठहरने, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
राजानांवागांव में अजीविका केन्द्र डोम में लगभग 1000 औऱ बाजार चबूतरा मे 500 काँवरियों की रहने की व्यवस्था की गई है
अमरकंटक से कावंड यात्रा निकलने पर ग्राम लमनी और खुड़िया में वॉटरप्रूफ टेंट की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे बारिश के दौरान भी यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, पंडरिया, कुई, पोलमी, डोंगरिया, खड़ौदा, सिल्हाटी, पोड़ी सहित कवर्धा के विभिन्न शासकीय स्कूलों एवं पंचायत भवनों में भी पेयजल, रात्रि विश्राम एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
बोड़ला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजानवांगांव, खरहट्टा, भोरमदेव, बोड़ला एवं कबीरकुटी सहित जनपद पंचायत कवर्धा के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी, समनापुर, अमलीडीह, बरपेलाटोला, रेंगाखार खुर्द एवं कोड़ार में भी पेयजल, ठहरने एवं स्वच्छ शौचालय की सुविधा को दुरुस्त किया जा रहा है।