अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

JOB ALERT: फार्मासिस्ट के 25 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है. परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी

योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है. आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है

अन्य पदों पर भी निकली वैकेंसी
इसके अलावा व्यापमं ने हाल ही में डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर के पदों पर भी भर्ती निकाली है. इन पदों की कुल संख्या 19 है. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो चुकी है और 25 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.

जूनियर बाईंडर पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना और बाईंडिंग के सभी काम में 3 साल का अनुभव होना जरूरी है. अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास रखी गई है.

इन दोनों भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन फार्म व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

Related Articles

Back to top button