जीएसटी विभाग ने लॉन्च किया ‘ई संवीक्षा’ पोर्टल, अब व्यापारियों की परेशानी होगी दूर!

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य कर (जीएसटी) विभाग ने बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग कर नई पहल करते हुए ‘ई-संवीक्षा’ पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर नवा रायपुर के डायरी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष द्वारा तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत मैदानी कार्यालयों के समुचित अधिकारियों द्वारा जीएसटी अधिनियम की धारा 61 एवं धारा 73 और/ अथवा धारा 74 के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों की रिपोर्टिंग ऑनलाइन की जाएगी। बताया गया कि इससे न केवल विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी, बल्कि ऐसे अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली मासिक डायरी भी ऑनलाइन होगी और एनालिटिक्स में इससे प्राप्त होने वाले आंकड़ों का राजस्व हित में उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के व्यापारियों को होने वाली व्यवहारिक परेशानियों का निराकरण करने में भी ई- संवीक्षा मॉड्यूल कारगर साबित होगा।