दुर्ग : लोगों की सुविधा, सर्वोपरि है. आयुक्त प्रकाश सर्वे ने मोर मकान मोर चिहारी आवासों का किया जायजा

दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत निगम द्वारा गरीबों के लिए बनाए जा रहे बहुमंजिला आवासों का आयुक्त प्रकाश सर्वे ने किया निरीक्षण। सर्वप्रथम बोरसी स्थित गणणति विहार 108 आवासीय ईकाई में निरीक्षण के दौरान उप अभियंता कु आशमा डहरिया के एवं सी. एलटीसी सिविल इंजीनियर भी प्रीतेश वर्मा को जल्द से जल्द फाईलो का निरीक्षण करने और वर्तमान में शेष कार्यों के लिए अनुमानित व्यय राशि की जन गणना करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त संबंध में निर्माण एजेंसी तथा सूडा द्वारा नियुक्त पी.एच.सी को भी नोटिस जारी किया जाता है।गणपति बिहार, बोरसी के बाद आयुक्त सर्वे ने फार्च्यून हाईटस साईट पोटियां कला का जायजा लिया जहाँ निर्माण स्थल पर जाने हेतु बिल्डर्स द्वारा लगाए गए ताले को खोलवाया और साईट पहुँच एवं सड़क देने के हेतु बिल्डर्स को नोटिस देने का निर्णय लिया गया।आयुक्त ने दोनों निरीक्षण स्थलों में सर्वप्रथम बिजली, पानी की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिए एवं खिड़की दरवाजे, आंतरिक सड़क तथा पानी की टंकियों की व्यवस्था भी शीघ्र किया जाए। भ्रमण के दौरान विषय विशेषज्ञ आशुतोष ताम्रकार मौजूद रहें।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी