अपना जिलाकबीरधाम जिला

होली क्लास स्कूल के पास वार्ड क्रमांक 17 में सुना गया मन की बात का 123वां प्रसारण

कवर्धा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 123वां प्रसारण रविवार को वार्ड क्रमांक 17, बूथ क्रमांक 219 में होली क्लास स्कूल के पास भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से सुना गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजनों का उल्लेख करते हुए देशभर में योग के प्रति बढ़ते उत्साह को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने तीर्थ यात्राओं में सेवा-भाव, ट्रेकोमा जैसी नेत्र रोग से भारत के पूरी तरह मुक्त होने तथा WHO द्वारा इसकी पुष्टि जैसे विषयों पर बात की।

उन्होंने बताया कि कैसे “स्वस्थ भारत मिशन”, “हर घर नल योजना” और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से आज देश के लगभग 95 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जबकि 2015 तक यह संख्या मात्र 25 करोड़ थी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 1975 की आपातकाल की घोषणा को संविधान के विरुद्ध बताते हुए लोकतंत्र के उस काले अध्याय की भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने बोडोलैंड के फुटबॉल खिलाड़ी, मेघालय की एरी शिल्क, बालाघाट की सुमा उइके, पुणे के रमेश खरमले, पौंआ के नरेश बोर, बदरा और कलबुर्गी की महिलाओं के समूह, और महाराष्ट्र के पाटोदा ग्राम पंचायत जैसे लोगों एवं संस्थाओं के प्रेरक कार्यों को भी देश के सामने रखा।

श्री मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर”, “एक पेड़ माँ के नाम” जैसी पर्यावरणीय पहलों को भी सराहा तथा अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर में भारत के शुभांसु शुक्ला के योगदान पर गर्व जताया। उन्होंने आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सम्मान दिवस की जानकारी देते हुए जनभागीदारी से देश के विकास को गति देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं “मन की बात” कार्यक्रम के बूथ प्रभारी दीना मल्लाह के नेतृत्व में आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष संतोष निषाद, सचिव जीवन मल्लाह, पूर्व अध्यक्ष उमेश कुंभकार, दीपेश कुंभकार, बबला कुंभकार, विनोद जायसवाल, सोनू पाली, अरमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री के विचारों को आमजन तक पहुँचाना तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना रहा।

Related Articles

Back to top button