कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

बंदरों के हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई – एयरगन समेत आरोपी गिरफ्तार

वनमंडलाधिकारी, कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 मई 2025 को ग्राम कोसमंदा में बंदरों को मारने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर तत्परता दिखाते हुए वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20792/09 दिनांक 13.05.2025 को दर्ज कर मामले की विधिवत जांच प्रारंभ की गई।

प्रकरण से संबंधित वन्यजीवों के नमूनों को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। जांच के दौरान वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार ग्रामीणों से पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान रवि पारधी (पिता – रामाधार पारधी), उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बहेरा, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।

लंबी पूछताछ में रवि पारधी ने स्वीकार किया कि उसे ग्राम कोसमंदा के ग्रामीणों ने रखवाली के लिए काम पर रखा था और उसी ने एयरगन से बंदरों को मारा है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने बंदरों को मारने में प्रयुक्त एयरगन को अपने मामा राजू पारधी के घर (ग्राम चीजगांव, जिला बेमेतरा) में छिपाया था। राजू पारधी वहां चौकीदारी का कार्य करता है।

आरोपी की निशानदेही पर 19 जून 2025 को वन विभाग की टीम ने ग्राम चीजगांव स्थित राजू पारधी के घर से अपराध में प्रयुक्त एयरगन को बरामद कर जप्त किया। बरामद एयरगन और उसमें प्रयुक्त गोली के छर्रों को फोरेंसिक जांच हेतु भेजा जाएगा।

वन विभाग द्वारा इस मामले में आगे की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button