Uncategorized

विद्या श्रीवास को महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया गया

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हुआ सम्मान

रायपुर/कवर्धा।
दिनांक 17 जून 2025 को रायपुर स्थित बेबीलॉन होटल में सर्व नाई सेन समाज (महिला विंग) एवं केश शिल्प कला बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला जिला अध्यक्ष एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्या भानु प्रकाश श्रीवास को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शुश्री मोना सेन, प्रदेश सचिव भुवन लाल कौशिक, कोषाध्यक्ष किसन सेन, मुन्ना श्रीवास सहित राज्य भर के गणमान्य नागरिक एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्या श्रीवास को प्रशस्ति पत्र एवं नियुक्ति पत्र प्रदान कर महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर सम्मानित किया गया। विद्या श्रीवास वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आशा प्रोग्राम में ब्लॉक स्तर पर कार्यरत हैं और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

कबीरधाम जिला अध्यक्ष कपिल कुमार श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या श्रीवास बोडला निवासी हैं और समाज एवं समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुँचाने तथा रोजगार दिलाने में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। वे विभागीय, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में समान रूप से सक्रिय रही हैं।

विद्या श्रीवास ने समाज सेवा हेतु अपने चार मुख्य उद्देश्य बताए:

1. समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना

2. शिक्षा के स्तर में सुधार लाना

3. समाज को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना

4. नशामुक्त समाज का निर्माण करना

उन्होंने अपने मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत के रूप में अपने बड़े भाई रहमान, जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास एवं अपने पूरे परिवार का आभार जताया, जिनके सहयोग से वे समाज सेवा के इस पथ पर अग्रसर हैं।

समारोह में प्रदेश और जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने विद्या श्रीवास को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की आशा जताई।

Related Articles

Back to top button