अपना जिलाकबीरधाम जिला

ग्राम झलमला में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, ग्रामीणों ने जताई खुशी

भाजपा शासन में हो रहा गांवों का तेज़ी से विकास : डॉ. वीरेन्द्र साहू

कवर्धा।
जिले के ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने ग्राम झलमला में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। यह सड़क निर्माण कार्य 5 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को खासकर वर्षा ऋतु में आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर डॉ. साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में “सुशासन तिहार” के अंतर्गत पूरे प्रदेश में शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी गईं और अब राजस्व विभाग द्वारा नि:शुल्क खसरा, बी-1 नक्शा वितरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे किसानों और ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

डॉ. साहू ने कहा,

> “हमारा लक्ष्य केवल सड़क बनाना नहीं, बल्कि गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। भाजपा सरकार गांव-गरीब के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है।”

ग्राम झलमला में लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग थी। अब इस सीसी रोड के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अवध चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, शिव चंद्रवंशी, आत्मदेव चंद्रवंशी, रऊफ खान, जावेद बेग, पूसाऊ निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति पर शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Back to top button