मद्रासी कैंप पर हुए बुलडोजर एक्शन पर खुलकर बोलीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, कहा- ‘कोर्ट ने 4 बार आदेश दिया… कोई हादसा होता तो कौन जिम्मेदारी लेता ?

दिल्ली में इन दिनों अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी का एक्शन जारी है। पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद मद्रासी कैम्प में कार्रवाई की गई थी। यहां 300 से अधिक अवैध मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इस मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोला था। उन्होंने हज़ारों लोगों को बेघर करने का आरोप रेखा सरकार पर लगाया। इस पूरे मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट अगर आदेश देगी तो हमे एक्शन तो लेना ही होगा। कोर्ट के आदेश अगर झुग्गियों को तोड़ने के हैं तो उसमें न सरकार कुछ कर सकती है और न प्रशासन। मद्रासी कॉलोनी की सच्चाई ये है कि बारापुला के किनारे बसी है।
कोर्ट ने इस झुग्गी बस्ती को हटाने के लिए चार बार आदेश दिया था ताकि नाले की सफाई के लिए मशीनें लगाई जा सकें। नहीं तो दिल्ली में फिर से 2023 जैसी बाढ़ देखने को मिलेगी।
अगर हादसा होता तो कौन होता जिम्मेदार? – सीमा रेखा
सीएम ने कहा कि कोई भी कोर्ट के आदेश की अवहेलना कोई नहीं कर सकता है। उस कैंप के निवासियों को घर आवंटित करके वहां शिफ्ट कर दिया गया है। दिल्ली में तीन जगहों पर कार्रवाई की गई, जिसमें रेलवे ट्रैक के पास बनी झुग्गी बस्ती भी शामिल है। रेलवे ने यह कार्रवाई की है। अगर जान का नुकसान होता है तो कौन जिम्मेदार होगा? क्या सौरभ भारद्वाज, आतिशी या अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?
उन्होंने कहा कि कोर्ट जानता है कि वह क्या कर रहा है और इसलिए उसने आदेश दिए हैं। इसके अलावा, पूरी दिल्ली में 700 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं।