छत्तीसगढ़प्रदेशबालोद जिला

शराबी कार ड्राइवर का तांडव, फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया है. तेज रफ्तार में शराबी ड्राइवर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी. मामला कोतवाली पुलिस थाना का है. पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV captures chaos) में कैद हो गई है

जानकारी के मुताबिक, कार ( टाटा टिआगो – सीजी 05 ए जे 5336) में 2 लोग सवार थे. नशे में धुत ड्राइवर ने जमकर आतंक मचाया. शहर के प्रसिद्ध विध्यवासिनी मंदिर के पास लगे फूल-माला की दुकान को रौंद दिया. तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने सड़क पर कई स्कूटी सवारों, कारों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया. इस घटना को देख अन्य वाहन चालक सहम उठे. हादसा उस समय हुआ जब पास में एक बारात निकलने ही वाली थी. गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया

CCTV में नशेड़ी कार चालक की करतूत कैद

इस घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि नीले रंग की कार रिवर्स में सड़क के बीचोंबीच गोल घूमते हुए बिजली के पोल से टकरा जाती है. कार क्षतिग्रस्त होने के बाद भी ड्राइवर कार को रोकने के बजाए तेज रफ्तार में आगे भगाता है.

Related Articles

Back to top button