रात में सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान: लापरवाह थाना प्रभारी को नोटिस, सतर्क जवानों को मिला इनाम

मुंगेली। जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) मंगलवार देर रात खुद सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के थानों, चौक-चौराहों और गश्त प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण कर रात्रि ड्यूटी की व्यवस्थाओं की जांच की।
निरीक्षण के दौरान सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर गश्त न होने पर एसपी ने नाराजगी जताई और तत्काल थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर लापरवाही पर शो-कॉज नोटिस जारी किया। उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसी दौरान लोरमी थाना क्षेत्र के गश्त दल की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। गश्त के दौरान सक्रियता दिखाने पर प्रआर. लिलक साहू, आरक्षक दिलेश्वर साहू और आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सेक्टर अधिकारी सउनि मनकराम ध्रुव और उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे की उपस्थिति भी सराहनीय रही।
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि “कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्त अत्यंत आवश्यक है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जबकि सतर्क और जिम्मेदार कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।”



