रायपुर: अतिक्रमणकारियों की गुंडागर्दी के खिलाफ फूटा निगम कर्मियों का गुस्सा, मुख्यालय में धरना, कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च
रायपुर में निगम कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश और तोड़फोड़ के खिलाफ उठी आवाज़"

रायपुर। शहर के जोन 8 कार्यालय में बुधवार को हुई अराजक घटना के विरोध में आज रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। जोन कमिश्नर संतोष पांडे के नेतृत्व में निगमकर्मियों ने मुख्यालय परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
बता दें कि बुधवार को अतिक्रमणकारियों का एक समूह जोन 8 कार्यालय में पहुंचा था। वहां न केवल पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की की गई, बल्कि निगम के वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने आत्मदाह करने की भी कोशिश की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
गुरुवार को निगम के जोन कमिश्नर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर (JE) समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने काम बंद कर विरोध जताया। धरने के दौरान जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने कहा, “चौखट से लेकर मरघट तक हमें काम करना पड़ता है। मूंछ वालों से लेकर पहुंच वालों तक हमें निपटना पड़ता है। अगर हम अब भी प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो हमें हमेशा रोते रहना पड़ेगा।”
महापौर मीनल चौबे के शहर से बाहर होने के कारण प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च शुरू किया।
इससे पहले जोन 8 की घटना के विरोध में निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था। उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है – अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और भविष्य में कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना।