अपना जिलाकबीरधाम जिला

बोड़ला में बीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Kawardha, विकासखंड बोड़ला में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य दुष्परिणामों के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना तथा एक तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना रहा।

डॉ. राजपूत ने अपने उद्बोधन में बताया कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी विनाशकारी प्रभाव डालता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियां, मुँह के रोग एवं अन्य कई जानलेवा बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस बुरी आदत से स्वयं को और अपने परिवार को बचाएं।

उन्होंने कहा – “स्वस्थ समाज की नींव, नशा मुक्त जीवनशैली से ही रखी जा सकती है। तंबाकू का त्याग न केवल स्वास्थ्य की रक्षा करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी सुरक्षित बनाता है।”

इस अवसर पर सीएससी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) बोड़ला के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वे स्वयं कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और अपने अस्पताल परिसर को पूर्णतः तंबाकू मुक्त एवं स्वच्छ बनाए रखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच तंबाकू निषेध से संबंधित पम्फलेट्स एवं जनसंदेशों का वितरण किया गया और नारा लेखन एवं पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई गई।

इस मौके पर बीएमओ डॉ. राजपूत ने कहा कि तंबाकू पर नियंत्रण के लिए केवल कानून बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को जागरूक और संवेदनशील होना आवश्यक है।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों के शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें तंबाकू के किसी भी रूप में सेवन न करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का वचन लिया गया।

Related Articles

Back to top button