अपना जिलाकबीरधाम जिला

कवर्धा वनमण्डल में 36 वनरक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण, 33 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी

Kabirdhm
कवर्धा वनमण्डल अंतर्गत रिक्त 36 वनरक्षकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है। पात्र पाए गए 33 अभ्यर्थियों को दिनांक 30 मई 2025 को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश पर सम्पन्न हुई।

वन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक/प्रशा.अराज.1/320-4/2021/12490 दिनांक 30 नवम्बर 2021 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 151 रिक्त वनरक्षक पदों की सीधी भर्ती हेतु प्रक्रिया आरंभ की गई थी, जिसके अंतर्गत कवर्धा वनमण्डल के लिए 36 पद स्वीकृत किए गए थे।

वनमण्डलाधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 36 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 33 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है। चयनित अभ्यर्थियों में विभिन्न आरक्षित वर्गों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इनमें से 14 अभ्यर्थी कबीरधाम जिले से हैं, जबकि शेष बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़, बालोद, दुर्ग, जांजगीर, बलौदाबाजार, सुरजपुर, महासमुंद, गरियाबंद एवं रायपुर जिलों से हैं।

आरक्षण अनुसार चयनित पदों का विवरण इस प्रकार है:

अनारक्षित (पुरुष): 11

अनारक्षित (महिला): 4

भूतपूर्व सैनिक: 1

अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 2

अनुसूचित जाति (पुरुष): 5

अनुसूचित जाति (महिला): 1

अनुसूचित जनजाति (पुरुष): 7

अनुसूचित जनजाति (महिला): 2

चयन प्रक्रिया की अंतिम सूची का अनुमोदन मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त द्वारा दिनांक 28 मई 2025 को किया गया। इसके पश्चात नियुक्ति आदेश जारी किए गए।

नवीन नियुक्त अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी (अलिपिक वर्गीय) वन सेवा भर्ती नियम 2012 के तहत अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है। इनकी सेवा तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि के अधीन रहेगी। उन्हें वेतनमान पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मैट्रिक्स लेवल-4 (₹19500 – ₹62000) के तहत ₹19500 प्रारंभिक वेतन तथा शासन द्वारा स्वीकृत भत्ते प्रदान किए जाएंगे।

वनमण्डल अधिकारी कवर्धा ने समस्त चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पर बधाई देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि वे समर्पित भाव से वन एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्य में योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button