आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: दीवार के पीछे छिपाई थी 43 लीटर अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम,
अवैध शराब के खिलाफ कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी और साहसिक कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिले के कुख्यात शराब तस्कर चिंताराम धुर्वे के घर दबिश देकर विभाग ने 43.32 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹11,920 आँकी गई है।
ग्राम भाकुर (थाना कुकदूर) में संचालित हो रहे इस गुप्त शराब कारोबार की सूचना मिलते ही आबकारी वृत्त पंडरिया की टीम ने चिंताराम धुर्वे के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान मकान के अंदर बने एक गुप्त चैंबर से 74 नग पाव मध्यप्रदेश निर्मित देशी शराब (प्रिंस लेमन प्लेन) बरामद हुई। इसके साथ ही दो प्लास्टिक जरीकेनों में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब भी बरामद की गई।
छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(1)(क), 34(2), 36 व 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्यवाही कलेक्टर गोपाल वर्मा, उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम और जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में की गई। टीम में आरक्षक कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, इम्तियाज खान एवं वाहन चालक डायमंड साहू शामिल थे, जिनकी तत्परता और साहसिकता की सराहना की जा रही है।
दीवारों के पीछे छुपाई गई शराब, तस्करी की चालें हुई नाकाम
शराब तस्कर ने अवैध मदिरा को छुपाने के लिए अपने घर में खास चैंबर बनवा रखा था। मगर आबकारी विभाग की सतर्कता और चौकसी के आगे उसकी सारी योजनाएं धराशायी हो गईं।
जिला प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि “जिले में अवैध शराब कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तस्करों पर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”