अपना जिलाकबीरधाम जिला

ग्राम मिनमिनया में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, 6 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

कबीरधाम। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 मई 2025 को आबकारी वृत्त बोड़ला की टीम ने ग्राम मिनमिनया में दबिश देकर अवैध शराब के एक मामले का खुलासा किया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही में ग्राम मिनमिनया निवासी होलीराम पटेल पिता डोमार पटेल (उम्र 42 वर्ष) के निवास स्थान पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान 6 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 600 रुपए बताया गया है।

उक्त कार्यवाही कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के निर्देशन में, तथा उपायुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर एवं जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।

मौके से बरामद शराब को जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब की जानकारी गोपनीय रूप से विभाग को दें, ताकि ऐसे गैरकानूनी कार्यों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button