कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: रेंगाखार जं: पटवारी द्वारा लेनदेन करने का शिकायत और फर्जी तरीके से पंजीयन का मामला…

कवर्धा।प्रदेश सरकार की प्रशासनिक कमजोर कसावट के चलते अधिकारी राज जिले में और छत्तीसगढ़ में चल रहा है कवर्धा जिला में मोहम्मद अकबर मंत्री के क्षेत्र में लगातार भ्रस्टाचार बढ़ते ही जा रहा है,जिसके चलते आमजनता परेशान होकर झेल रहे है, किसानों के छोटे छोटे काम नही हो रहा है।
कवर्धा जिला में भ्रस्टाचार का मामला थमने का नाम नही ले रहा है, आये दिन राजस्व विभाग के मामले उजागर हो रहा है। राजस्व विभाग बोड़ला विकास खण्ड के रेंगाखार जंगल के पटवारी के ऊपर 25000 हजार रिश्वत लेने का आरोप आवेदक द्वारा लगाया गया है।

पूरा मामला रेंगाखार जंगल क्षेत्र समनापुर जंगल से बताया जा रहा है, की पटवारी हल्का नं. 02 के ऊपर पीड़ित व्यक्ति ने लेनदेन का आरोप लगाया है, कि ऐसे 2 व्यक्ति हैं जिनके नाम पर कुछ जमीन हैं, लेकिन पटवारी के द्वारा फर्जी तरीके से 5-5 एकड़ जमीन का धान पंजीयन कर विक्रय किया गया है, जबकि 2 व्यक्ति जिनके नाम पर पंजीयन किया गया है वे ओबीसी जाति में आते हैं, और जंगल के कुछ जमीन को कमाते हैं, परन्तु उस जमीन का पट्टा नही बना हुआ है, और उनसे 25000 हजार रुपये लेकर फर्जी तरीके से पंजीयन किया गया है।
और एक उसी प्रकार का मामला 1 व्यक्ति के पास लगभग 4 से 5 एकड़ जमीन हैं,लेकिन पटवारी की नियत खराब होने की वजह से उस व्यक्ति के नाम पर लगभग 10 एकड़ जमीन का फर्जी पंजीयन किया गया,जबकि गिरदावरी के समय सही तरीके काम नही किया गया, मौके पर जाकर जांच करने पर सच्चाई सामने आ जायेगी।
राजस्व विभाग का बहोत बड़ा मामला है उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर मामले की गंभीरता से लिया जाए तो खुलासा हो सकता है, अब देखना यह है कि जिले में बैठे अधिकारी इस मामले पर क्या कार्यवाही करती हैं?

Related Articles

Back to top button