अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाला पंजाब निवासी आरोपी गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाला पंजाब निवासी आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुदेव देबा पिता सरवन सम्मा 37 वर्ष निवासी ग्राम अराया वाला, जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा में दो व्यक्ति चिट्टा (हेरोइन) बेच रहे है। घटना स्थल कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा मे सूचना के आधार पर दो व्यक्ति गुरूदेव सिंग बीर्क एवं राजविन्दर सिंग उर्फ लड्डू कोे चिट्टा (हेरोइन) बिक्री करते पुलिस ने पकड़ा है। दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के साैंदागरों के चेन को तोड़ने के लिए उक्त प्रकरण में आगे कार्यवाही करते हुये आरोपियों को चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाले आरोपी गुरुदेव देबा को गिरफ्तार किया है।