अपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सायलेंसर से आवाज करने वाली मोटरसाइकिल चलाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट हुई!



तहलका न्यूज दुर्ग// उताई थाना क्षेत्र अंतर्गत फड-फड फूटने की आवाज वाली मोटरसाइकिल को मोहल्ले में लाकर चलाने और उससे परेशान होने की बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष की शिकायत पर उतई पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी देवेंद्र सिंह राजपूत ग्राम पुरई निवासी है, और वह कॉन्टैक्टर का काम करता है।14 मई की रात को अपने घर के पास खड़ा था, उसी समय फड-फड फूटने वाली मोटरसाइकिल गाड़ी को विक्की यादव का छोटा भाई मोहल्ले में घुमा घुमा कर चला रहा था, जिससे लोग परेशान हो रहे थे। इस पर प्राथी उसे समझाने के लिए उसके घर जाकर पिता राजू यादव को बोला कि अपने लड़के को समझा दो इस प्रकार की गाड़ी चलाकर परेशान ना करें। जब वह वापस अपने घर की ओर लौट रहा था, उसी समय विक्की यादव राजू यादव एवं अन्य लोग आकर प्रार्थी के साथ ईट के टुकड़ा फेंक कर मारपीट किए। इससे प्रार्थी के सिर में चोटे आई। जब मारपीट होते देख प्रार्थी का भाई एकनाथ राजपूत व बहू सिंधु राजपूत बीच बचाव करने आए तो उन सभी लोगों ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे दोनों को भी चोटे आई।
इसी तरह प्रार्थी विक्की राम यादव निवासी ग्राम पुरई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 14 मई की रात को वह अपने घर आया तब उसके पिता ने बताया कि आरोपी एका राजपूत,देवेंद्र सिंह राजपूत एवं अन्य लोग घर पर आए थे, और आवाज करने वाली मोटरसाइकिल चलाते हो यह कहकर ईट के टुकड़े से मारपीट किए हैं। जब वह लोगों को समझाने के लिए उसके घर की और जा रहा था, उसी समय देवेंद्र राजपूत एवं अन्य ने ईट एवं हाथ मुक्के से मारपीट की बीच बचाव करने पहुंची प्रार्थी की बहन गीता यादव और भाई टिंकू यादव के साथ भी सभी लोगों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की, दोनों ही पक्ष की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button