CG News: कारगिल युद्ध लड़ चुके फौजी के परिवार पर पुलिसिया कहर, मवेशी तस्करी का लगाया आरोप
"देश के लिए लड़ने वाले के परिवार को तस्कर बताया, पुलिस पर कार्रवाई की मांग"

छत्तीसगढ़। एक तरफ जहां देश अपने वीर सैनिकों के योगदान को गर्व से याद करता है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके एक पूर्व सैनिक के परिवार के साथ हुए पुलिसिया बर्ताव ने सबको चौंका दिया है। पुलिस ने उनके परिवार पर मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुए न केवल अपमानजनक व्यवहार किया, बल्कि बिना पुख्ता सबूत के कार्रवाई भी की।
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिक संगठनों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि जिस वाहन से मवेशियों को ले जाया जा रहा था, वह फौजी के परिवार का था, और मवेशी घरेलू उपयोग के लिए खरीदे गए थे। इसके बावजूद पुलिस ने इसे तस्करी का मामला बताकर जब्त कर लिया और परिवार के सदस्यों से सख्ती से पूछताछ की।
परिवार का आरोप
पूर्व सैनिक का कहना है, “मैंने देश के लिए कारगिल की लड़ाई लड़ी है, और आज मेरे परिवार को तस्कर कहा जा रहा है। इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है?” उन्होंने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की अपील की है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संगठनों की प्रतिक्रिया
घटना के बाद कई स्थानीय नेता, पूर्व सैनिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता सामने आए हैं और इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील बताया है। उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और फौजी के परिवार को न्याय मिले।
प्रशासन ने कहा– होगी जांच
जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई में कोई अनियमितता पाई गई, तो जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।