“सुशासन तिहार में जनता की आवाज़: शराब दुकान हटाने की मांग, चेतावनी के साथ मिला समर्थन”
समाधान शिविर में जन आक्रोश: शराब दुकान के विरोध में चेतावनी, प्रशासन हरकत में"

छत्तीसगढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में जनता ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। जिले के ग्राम सोनामुंदी में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर ज़ोरदार आवाज़ उठाई गई।
वार्ड पार्षद विनोद पांडे ने शिविर में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर पांच बार से अधिक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि शराब दुकान के कारण वार्ड में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और महिलाओं व बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस मामले में नाराज वार्डवासियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 दिनों के भीतर दुकान नहीं हटाई गई, तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे।
कलेक्टर का आश्वासन
समाधान शिविर में मौजूद कलेक्टर ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित विभाग से इस विषय पर जल्द रिपोर्ट मंगाई जाएगी।