
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। इस हमले में 11 राज्यों औकर दो केंद्र शासित प्रदेश के कुल 25 लोगों की मौत हुई है। वहीं दो विदेशी लोगों की मौत हुई थी। पुणे में बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी। वहीं गुजरात में पिता-पुत्र की साथ चिता जली। रायपुर के दिनेश मिरानिया और ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कानपुर के शुभम द्विवेदी को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में मृतक मधुसूदन राव का अंतिम संस्कार चल रहा है।
नके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार होना है, उनमें जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ, इंदौर के सुशील नथानियल, रायपुर के दिनेश मिरानिया और भारत भूषण और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं।
गुजरात- पिता-पुत्र की साथ जली चिता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोग गोलीबारी का शिकार हुए हैं। मृतकों में भावनगर के रहने वाले पिता-पुत्र के साथ सूरत निवासी बैंककर्मी शामिल हैं। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों में भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार का आज एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। घर से जैसे की एक साथ पिता-पुत्र की अर्थी निकली, लोगों के आंखों में आंसू आ गए। हर कोई गमगीन दिखा। इसके अलावा सूरत के शैलेश कलाठिया का भी अंतिम संस्कार किया गया।