अपना जिलाछत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंग न्यूज़देशदेश-विदेश

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों की सूची जारी छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश वीरानिया भी मारे गए मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए दी श्रद्धांजलि

कल दोपहर बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी गोलीबारी में मरने वाले नागरिकों की सूची जारी की गई

पहलगाम के बायसरन घाटी में कल

4 से 6 आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों से एक एक कर उनकी धर्म और जाति पूछी फिर कलमा पढ़ने को कहा जो नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी । घटना 2.46 बजे के आस पास घटित हुई। यह कितना भयानक और अमानवीय रहा होगा इसे महसूस करना बहुत मुश्किल है । आतंकवादियों ने 25 से 26 राउंड गोलियाँ चलाई जिससे 25 से अधिक पर्यटकों की जानें गई। इस घटना की जिम्मेदारी TRF नाम के आतंकवादी गुट ने लिया है जो कि कुख्यात आतंकवादी गुट लश्कर ए तैयबा का ही पाला है। अब तक 25 मौत की पुष्टि हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश विरानीया भी गोलीबारी में मारे गए विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि ·

कल की इस कायराना गोलीबारी में छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश वीरानिया की भी हत्या कर दी गई है ।

जिसकी कड़े शब्दों में विधानसभाअध्यक्ष डॉ रमनसिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है।

डॉ रमनसिंह सिंह ने कहा है –

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे रायपुर के उद्यमी दिनेश मीरानिया जी की हत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे। पूरा प्रदेश इस दर्द में उनके साथ खड़ा है।

छत्तीसगढ़ के बेटे की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी भारतीय सेना और सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे, श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में हमारा देश अपने वीर नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगा।

Related Articles

Back to top button