स्वच्छता की ओर कदम: नगर पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में श्रमदान

तालाबों को स्वच्छ बनाने सर्वसमाज ने निभाई अपनी सहभागिता-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
राधाकृष्णा तालाब की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से आज नगर पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक और कई सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर तालाब की सफाई की, कचरा हटाया और आसपास की झाड़ियों को साफ किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि जनभागीदारी से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और तालाबों तथा सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें।
श्रमदान से मिलती है संतुष्टि-चंद्रप्रकाश
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित कवर्धा के संकल्प के साथ शहर के तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है आने वाले रविवार को भी इसी तालाब में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होनें बताया समाज प्रमुखों के साथ मिलकर श्रमदान करके सफाई करने में एक अलग संतुष्टि की प्राप्ति होती है उन्होनें कहा कि जब तक राधाकृष्णा मंदिर बडे तालाब पूर्ण रूप से सफाई नही हो जाता, तब तक अभियान इसी तालाब में चलाया जायेगा। राधाकृष्णा मंदिर तालाब पूर्ण रूप से सफाई हो जाने के बाद अन्य तालाबों की सफाई की शुरूवात की जायेगी।
सर्व समाज ने निभाई महत्तवपूर्ण भूमिका
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया तालाबों का संरक्षण व संवर्धन किये जाने हेतु समाज प्रमुखों को निवेदन किया। मेरे निवेदन स्वीकार कर समाज प्रमुखों ने मुझे और मेरे नगर पालिका परिवार सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया। साथ ही सुबह 6 बजे से तालाबों में समाज प्रमुखो ने पहुंचकर अपना श्रमदान किया। उन्होनें बताया कि साहू समाज से जिलाध्यक्ष पतिराम साहू, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव डॉ.सियाराम साहू, जैन समाज से प्रेमचंद श्री श्रीमाल, श्रीवास्तव समाज से संजय श्रीवास्तव, डॉ.अतुल वर्मा, गुप्ता समाज से अजय गुप्ता, प्रफुल्ल गुप्ता, सिख समाज से राजेन्द्र सलूजा, जसवंत छाबड़ा, बलबीर खनूजा, यादव समाज से पवन यदु, सतीष यदु, सोनी समाज से रमेश सोनी, डडसेना कलार समाज से रूपेन्द्र जायसवाल, रामकुमार सिन्हा, ब्रदी जायसवाल, साहित्यकार व लेखक आदित्य श्रीवास्तव शामिल होकर अपना श्रमदान किया।
वार्ड समिति, स्वच्छता समिति का होगा गठन
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। स्वच्छता की दिशा में कार्य करने के लिए वार्डो में बैठक कर समाज प्रमुखों के साथ-साथ वार्ड के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जायेगा। वार्डो में वार्ड समिति व स्वच्छता समिति का गठन कर पूरे वार्ड को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया जायेगा। ताकि इस स्वच्छता अभियान को जन अभियान के रूप में जोड़ा जायेगा।
समाज प्रमुखों ने कहा-नपाअध्यक्ष साथ के कदम से कदम मिलाकर चलेगें
राधाकृष्णा मंदिर बड़े तालाब में श्रमदान करने पहुंचे समाज प्रमुखों ने नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सराहा। समाज प्रमुख के लोगों ने खुशी जाहिर किया कि इस अभियान में हम सभी को शामिल किया। ‘स्वच्छ, सुंदर, विकसित कवर्धा’ बनाने का संकल्प लेने वाले नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ हम सभी कदम से कदम मिलाकर चलेगें। सब मिलकर श्रमदान करेगें तो निश्चित ही कवर्धा की पहचान दूर तलक तक जायेगी। तालाबों का संरक्षण न केवल हमारे जल स्रोतों को संरक्षित करता है, बल्कि शहर की सुंदरता और पारिस्थितिकी संतुलन को भी बनाए रखता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, श्रीकांत उपाध्याय, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, रिंकेश वैष्णव, दुर्गेश अवस्थी, बिहारी राम धुर्वे, अजय ठाकुर, शम्भू देवांगन, सुनील साहू, सौखी अहिरवार, दीपक सिन्हा, सुरेंद्र पांडे, धर्मेंद्र तिवारी, केशरीचंद सोनी, हरीश साहू, सोनू उपाध्याय, कैलाश कौशिक, सुशील तिवारी, पियूष राजा टाटिया, सनत साहू, निलेश जैन, हर्ष खुराना, दीपक ठाकुर, सचिन अग्रवाल, उमेश पाठक, लायंस क्लब, यूथ क्लब सहित अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।