अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला

शराब पीकर वाहन चलाना व देर रात तक बीयर बार खोलने वालों पर हुई कड़ी कार्यवाही!

तहलका न्यूज दुर्ग // दुर्ग , भिलाई शहर में अपराध को देखते हुए दुर्ग एसपी एवं पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव द्वारा दिनांक 18 .09 .2022 को रात्रि 11:00 बजे से शहरी क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों के अभियान के संबंध में चौकी स्मृति नगर में मीटिंग ली गई। मीटिंग पश्चात समस्त अधिकारियों एवं 50 से अधिक जवानों के द्वारा 20 से अधिक गाड़ियों में शहर को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त बनाने की दिशा में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की गली , मोहल्लों , तंग गलियों रिहायशी कॉलोनी, से होते हुए सूर्या मॉल चौक प हुंचे। फ्लैग मार्च के दौरान खुले हुए दुकानों पर खुले होने का कारण पूछा गया, कारण संतोषजनक नहीं होने पर कार्यवाही हेतु नगर पालिका निगम को अलग से पत्र लिखा गया। इसी दौरान शहर के सभी बीयर बारो को चेक किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान अधिक देर तक खुले रहने वाले बारो में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी किया गया। इस संबंध में कुल चार बार पर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद करवाया गया जिसमें , प्रिंस बार, ऋषि बार, एवं गोल्डन बार पर कार्यवाही भी किया गया।

इसके उपरान्त सूर्या मॉल चौक स्मृति नगर में फ्लैग मार्च करते हुए पहुँचकर चौक से गुजरने वाले समस्त प्रकार के वाहनो की चेकिंग रात्रि 11 बजे से रात्रि 1 बजे तक शहर के कुल 12 चौक पर चेकिंग कार्यवाही की गई, जिस पर 50 से अधिक जवानों के द्वारा नाकेबंदी लगाकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग कार्यवाही किया गया। जिसमें 500 से अधिक आने जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया मुसाफिरों को हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दिया गया l इसके अलावा 80 ऐसे दोपहिया/चार पहिया वाहन सवारो का एल्कोहलिक टेस्ट किया गया, अल्कोहल लिए जाने के संबंध में अलग से उनके ख़िलाफ़ तत्काल मोटर वेहिकल ऐक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button