“सीने में दर्द के बावजूद जिम पहुंचे युवक की हार्ट अटैक से मौत”

पिछले कुछ वर्षों से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. किसी को भाषण देते वक्त अटैक आ जा रहा है तो किसी को खेलते वक्त. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से आया है. जहां जिम में वर्क आउट करने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. जिससे शख्स वेसुध होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना जबलपुर के गोरखपुर इलाके के गोल्ड जिम की बताई जा रही है. जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी पहचान 52 वर्षीय यतीश सिंघई के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रोजाना की तरह सुबह करीब 6:45 बजे यतीश जिम में वर्क आउट कर रहा था. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. हालांकि इस दौरान जिम ट्रेनर और साथियों ने सीपीआर दिया व अन्य तरीकों से उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद जिम ट्रेनर और अन्य लोग उसे अस्पताल भी ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.