अपना जिलाकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

गर्मी में राहत की सौगात: नपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की संवेदनशील पहलप्याऊ घर और बेजुबान पशुओं के लिए पानी टंकी की विशेष व्यवस्था

कवर्धा। चिलचिलाती गर्मी में इंसानों के साथ-साथ बेजुबान पशुओं को राहत देने की दिशा में नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने एक संवेदनशील और सराहनीय पहल की है। उन्होंने शहर के चार प्रमुख स्थानों पर राहगीरों के लिए प्याऊ घर की स्थापना करवाई है, जहाँ लोगों को ठंडा व शुद्ध पेयजल मिलेगा। साथ ही, सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान पशुओं के लिए विभिन्न जगहों पर पानी की टंकियां रखवाकर उनकी प्यास बुझाने का इंतज़ाम किया है।

शहर के प्रमुख क्षेत्रों में खोले गए प्याऊ घर
श्री चंद्रवंशी ने पार्षदों के साथ मिलकर शहर के व्यस्ततम मार्गों और गोचर स्थलों का दौरा किया और वहीं पर ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाईं। उन्होंने कहा कि इस तीव्र गर्मी में राहगीरों को पानी उपलब्ध कराना न केवल सेवा है बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है।

पशुओं के लिए भी संवेदनशील व्यवस्था
नपा अध्यक्ष ने बताया कि गर्मी के मौसम में पशुओं को पानी की अधिक आवश्यकता होती है। इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में पानी की टंकियां रखवाई गई हैं ताकि किसी भी पशु को प्यास के कारण कष्ट न हो।

“अब कोई गौ माता प्यासी नहीं रहेगी”
नगर पालिका अध्यक्ष ने भावुक होकर कहा, “भगवान कहते हैं – ‘जीव ही शिव है।’ इसी भावना को आत्मसात करते हुए हमने गौ माताओं के लिए कई स्थानों पर पानी की व्यवस्था की है। यह केवल सेवा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, श्रद्धा और धर्म की पुकार है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अपने घर के बाहर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करें और इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।

इस अवसर पर नगर पालिका सभापति व पार्षद अजय सिंह ठाकुर, डोनेश राजपूत, दीपक सिन्हा, केशरीचंद सोनी, हर्ष खुराना, राकेश साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button