अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशमुंगेली जिलाराज्य-शहर
सड़क हादसे में हुई 12 साल के मासूम कि मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर

मुंगेली। आज सुबह लगभग 7.30 बजे कुण्डा-फास्टरपुर मार्ग पर ग्राम माराडबरी के दो छात्र चैतराम कोशले पिता शत्रुहन कोशले एवं पालन कुमार टोण्डर पिता चितराम टोण्डर फास्टरपुर स्कूल आ रहे थे। इसी दौरान इन दोनों छात्रों को पिक-अप वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1222 ने टक्कर मार दी। इन दोनों छात्रों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चैतराम कोशले की मृत्यु होने और आहत छात्र पालन कुमार टोण्डर का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वाहन क्रमांक एमपी 50 जी 1222 पिक-अप को मौके से जब्त कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही गई है।