Uncategorizedगरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

दूकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद। दुकान के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामला थाना छुरा का है.  प्रार्थी लोकेश्वर वर्मा अपने लक्ष्य रेडीमेंट दुकान पर थे तभी आरोपीगण मोनू शर्मा एवं रामजी साहू द्वारा प्रार्थी के दुकान में प्रवेश कर अपने विरूद्ध पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर प्रार्थी को आरोपी मोनू शर्मा द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323, 506,452, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपीगण के धरपकड़ हेतु टीम तैयार कर उसके सकुनत पर रवाना किया गया था। आरोपी मोनू शर्मा एवं रामजी साहू को आज दिनांक 09.10.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मोनू शर्मा पिता उमेश शर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन दक्षिणपुरी न्यू दिल्ली थाना छुरा जिला गरियाबंद , रामजी साहू पिता पिताम्बर साहू उम्र 49 वर्ष साकिन थाना छुरा जिला गरियाबंद।

Related Articles

Back to top button