अपना जिलाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेश

मोर दुवार साय सरकार’ महाभियान आज से शुरू, पीएम आवास योजना के तहत इन हितग्राहियों का होगा सर्वे

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने प्रदेश सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान 15 से शुरू होने जा रहा है।

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने प्रदेश सरकार द्वारा ‘मोर दुवार, साय सरकार’ महाभियान 15 से शुरू होने जा रहा है। यह विशेष पखवाड़ा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन चरणों में संपन्न होगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में मोर दुवार साय सरकार महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जिला एवं विकासखंड स्तर पर शुभारभ होगा, जिसमें 15 से 19 अप्रैल तक मुयमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सांकेतिक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। द्वितीय चरण अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में सभा आयोजित करेंगे। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा।
तीसरे चरण में 29 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाएंगे।

विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन

इसके अलावा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है।

Related Articles

Back to top button