कारोबारमनोरंजन

Amitabh Bachchan को चाहिए और फॉलोअर्स, फैंस से पूछा ये सवाल …

(Amitabh Bachchan) ने अपनी दमदार एक्टिंग के दमपर देश-दुनिया में अपने कई फॉलोअर्स बना लिए हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं. लेकिन फिर भी वो अपने फैंस से पूछ रहे हैं कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से पूछा है कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए. बिग बी के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के मजेदार जवाब दे रहे हैं. फिलहाल, उनके X (ट्विटर) पर 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

एक ने सुझाव दिया है, सर,आप तो हमारे दिलों के शहंशाह हैं, 49M तो बस एक नंबर है, आपके चाहने वालों की गिनती तो अनगिनत है! फिर भी, एक छोटा सा सुझाव—क्यों ना आप अपने पुराने फिल्मी दिनों की कुछ अनदेखी कहानियां या KBC के मजेदार पल हमारे साथ साझा करें?

Back to top button