कबीरधाम हुआ भक्तिमय: हनुमान जयंती पर बजरंग कॉम्प्लेक्स सहित, जिले भर में धूमधाम, चौक-चौराहों पर प्रसादी वितरण, देखिए तस्वीर…

आयोजन समिति द्वारा भक्तों का स्वागत सत्कार करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और वार्ड पार्षद मौजूद रहे
हनुमान जयंती पर नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों ने दी शुभकामनाएँ, धर्म और एकता के संदेश पर दिया बल
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने जिलेवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हनुमान जी की भक्ति हमें सेवा, समर्पण और साहस का संदेश देती है। इस पावन पर्व पर हम सभी को आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।”
कबीरधाम, — हनुमान जयंती के पावन अवसर पर पूरे कबीरधाम जिले में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। बजरंग कॉम्प्लेक्स परिसर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव पर जगह-जगह विशेष पूजा-पाठ, हवन, सुंदरकांड पाठ और झांकियों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज और भक्तों की जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
बजरंग कॉम्प्लेक्स में भव्य सजावट के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। वहीं शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर समाजसेवियों और विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भी प्रसादी व जलपान की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर कई जगह शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ पूरा कबीरधाम भक्तिरस में सराबोर नजर आया।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।