हाईटेक हुई दिल्ली IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा, LG सक्सेना ने की ‘स्मार्ट पुलिस बूथ’ की शुरुआत, देश का पहला सेंटर ₹ 22.97

Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के पहले स्मार्ट पुलिस बूथ की शुरुआत की गई. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर देश का पहला अत्याधुनिक “स्मार्ट पुलिस बूथ” रविवार से यात्रियों को समर्पित कर दिया गया. राजधानी दिल्ली में तकनीक और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए यह बूथ CCTV कैमरों से लैस है. IGI के टर्मिनल-3 पर देश का पहला अत्याधुनिक “स्मार्ट पुलिस बूथ” रविवार से यात्रियों को समर्पित कर दिया गया.
जधानी दिल्ली में तकनीक और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. इसका उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया. स्मार्ट पुलिस बूथ की यह पहल सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस की नई सोच का प्रतीक है. ऐसी सोच जो तकनीक को हथियार बनाकर अपराध पर प्रहार करना चाहती है और नागरिकों को सहज, सुलभ और सुरक्षित वातावरण देना चाहती है.
24×7 मिलेगी यात्रियों को स्मार्ट सुरक्षा
इस बूथ में मौजूद सुविधाएं यात्रियों को ई-एफआईआर दर्ज कराने, गुमशुदा वस्तु रिपोर्ट करनेऔर अत्यावश्यक जानकारियां प्राप्त करने की सुविधा देती हैं, वह भी इंटरैक्टिव टच स्क्रीन पैनल के माध्यम से. यह बूथ सिर्फ सूचना केंद्र नहीं, बल्कि एक रियल-टाइम सुरक्षा मॉनिटरिंग यूनिट भी है, जहां CCTV कैमरों के माध्यम से टर्मिनल के अहम इलाकों पर नजर रखी जा रही है. कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, हाई-स्पीड इंटरनेट और प्रशिक्षित पुलिसकर्मी हर चीज यहां हाईटेक और हाई-स्पीड है.