कबीरधाम की सनसनी ख़बर: युवती की नग्न अवस्था में मिली लाश, शरीर के कई हिस्से गायब


कवर्धा । छत्तीसगढ़ अपराधियों का गढ़ बन गया कवर्धा में एक और घटना सामने आया जो चौकाने वाली बात है महिला अब सुरक्षित नहीं चिंता का विषय हैं कानून व्यवस्था ढप । अपराध बढ़ते ही जा रहा है गायब युवती की खेत में नग्न लाश मिलने से सनसनी मच गई है। युवती के शरीर के कई अंग गायब हैं। ये मामला जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी का है।
कबीरधाम का मामला- हत्या के बाद युवती के अंगों से खिलवाड़, पुलिस खोजने में नाकाम, युवती की खेत में मिली लाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम इंदौरी निवासी संतोष साहू की 19 वर्षीय पुत्री रानू साहू बीते 5 दिसंबर 2022 रात से गायब थी। परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे, जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को मृतका के पिता ने पिपरिया थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू की व लड़की की तलाश करने लगे।
शरीर के कई अंग गायब –
बीती रात इलाके में तब सनसनी फैल गई, जब लापता रानू साहू की लाश खेत में नग्न अवस्था में मिली। पीड़ित पिता को बेटी की लाश मिली, जिसे देखना मुश्किल है। रानू साहू की अज्ञात हत्यारे द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई है और शरीर के हिस्से को काटकर फेंका गया है, ताकि शव की पहचान ना की जा सके। पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की गई है।
पुलिस प्रशासन पर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि – समय पर लड़की को ढूंढने ने नाकाम रही पुलिस – वही पुलिस को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखाजा रहा है, परिवार का आरोप है, कि यदि पुलिस सही समय पर उनकी बेटी को ढूंढ लेती तो आज वह जिंदा होती, पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी विभाग कुछ नही कर सकी।

वही घटना को लेकर कबीरधाम साहू समाज में आक्रोश व्याप्त जताया है, जिला अध्यक्ष शीतल साहू और सहित सभी पदाधिकारी ने एसपी से मुलाकात किया और हत्यारे की जल्द तलाश कर कड़ी से कार्यवाही करने की मांग की।
परिजनों का रो रो कर बुरा हालबेहाल – इधर जवान बेटी की निर्मम हत्या के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बेटी के साथ इस तरह की दरिंदगी हरकत किसने की होगी ।