Uncategorizedछत्तीसगढ़जगदलपुरनारायणपुर
नक्सलियों की IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, एक घायल

नारायणपुर. अबूझमाड़ में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. मआवादियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं एक ग्रामीण घायल हुआ है. घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है. यह मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है.
यह घटना जद्दा और मरकुम गांव के बीच की है. नक्सलियों ने पगडंडी रास्ते पर IED लगाई थी, जिसकी चपेट में कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कानागांव के ग्रामीण आ गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.