अपना जिलाकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा जिला कबीरधाम ने आयोजित की संगोष्ठी, देश विभाजन के दर्द और सबक पर हुई चर्चा

कबीरधाम – भारतीय जनता पार्टी जिला कबीरधाम द्वारा आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 14 अगस्त 1947 को हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष लोगों द्वारा झेले गए दर्द, बलिदान और विस्थापन की स्मृति को संजोना तथा आने वाली पीढ़ियों को उस त्रासदी से सबक लेने के लिए प्रेरित करना था।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राजनांदगांव के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत का विभाजन केवल राजनीतिक घटना नहीं, बल्कि मानवता के इतिहास का एक सबसे बड़ा दर्दनाक अध्याय था। उन्होंने कहा कि उस समय लाखों लोगों ने अपने घर-बार, रिश्तेदार और अपनी पूरी जिंदगी खो दी, लेकिन उनका साहस और धैर्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रभारी एवं पंडरिया की सक्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि विभाजन के समय का संघर्ष हमें यह सिखाता है कि देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए हमें सदैव सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को इतिहास से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में सह प्रभारी एवं पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार भट्ट, विदेशी राम धुर्वे, जिला महामंत्री संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा, बरसाती वर्मा, कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए विभाजन की विभीषिका से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं, देश की एकता पर उनके प्रभाव और उससे मिली सीख पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मौन रखकर विभाजन में शहीद हुए लाखों देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button