छत्तीसगढ़: पर्यटन स्थल मैनपाट में मिली जलती हुई कार, पीछे की सीट पर था नरकंकाल, हत्या की आशंका – छत्तीसगढ़ मैनपाट में जलती कार में मिला कंकाल अंबिकापुर

[ad_1]
छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित पर्यटन स्थल मैनपाट के तराई क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार जलती हुई मिली। इस कार की सीट के पीछे एक नरकंकाल भी मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक कार से धुआं निकल रहा था। ऐसे में अंदेशा है कि देर रात या फिर टकराकर कार में आग लग गई। पुलिस की हत्या की आशंका है। ऐसे में फोरेंसिक टीम को भी वन्यजीवन पर बुलाया जाता है। मामला रायगढ़ का कापू थाना क्षेत्र का है।
मैनपाट-कापू मार्ग पर लावारिस हालत में मिली कार
जानकारी के अनुसार, दर्शनीय स्थल मैनपाट के मेहता प्वाइंट से कापू की ओर जाने वाले मार्ग पर लोगों ने जलती हुई एक कार देखी। कार लावारिस हालत में खराब हो रही थी। पास में पहुंचे लोगों ने देखा कि कार के पीछे की सीट पर एक नरकंकाल है। इसके लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मैनपाट थाना जिम्मेवारी प्रताप और रायगढ़ के कपू थाना प्रभार बीएस पैकरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
रायगढ़ के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है
पुलिस पहुंची तो कार से धुआं निकल रहा था और नरकंकाल भी जल रहा था। इस पर पुलिस ने कथित तौर पर पानी-पानी आग को बुझाया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को फोटोग्राफी पर बुलाया है। जलती कार में नरक मिलने से पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्यारा ही मामले की मानक जांच कर रही है। कार रायगढ़ के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस इस दिशा में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।
देर रात आग लगने की आशंका
मैनपाट में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक काफी से बढ़ रहे हैं। इस कारण मैनपाट में सभी देर रात तक जाम होता है। जहाँ जलती कार मिली है, वह स्थल मैनपाट के पर्यटन स्थल मेहतापॉइंट से कापू जाने वाले मार्ग में मैनपाट घाटी में स्थित है। इस मार्ग पर भी महत्वपूर्ण कार्य देर रात तक होता है। लोगों ने जलती कारों को देखा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात कार में आग लगी या जोर से लगी।
[ad_2]
Source link