छत्तीसगढ़रायपुर जिला
“ITBP के सिपाही ने ASI को मारी गोली, मौके पर मौत”

रायपुर से लगे खरोरा गांव में एएसआई को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मुड़ीपार स्थित ITBP कैंप में पदस्थ बिहार निवासी सिपाही सरोज कुमार (32 साल) ने हरियाणा निवासी ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56 साल) को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.
यह काफी चिंताजनक घटना है। Indo-Tibetan Border Police (ITBP) के एक सिपाही ने Assistant Sub-Inspector (ASI) को गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसी घटनाएं अक्सर विभागीय तनाव, मानसिक दबाव, या व्यक्तिगत समस्याओं के कारण होती हैं, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा। इस मामले की पुलिस जांच चल रही होगी।