“CG News: फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन बेचने वाले फरार भाजपा पार्षद गिरफ्तार, 11 आरोपी जेल भेजे गए”

CG News: फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन बेचने वाला फरार भाजपा पार्षद गिरफ्तार, 11 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़ में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां एक भाजपा पार्षद ने सरकारी जमीन को धोखाधड़ी के जरिए बेच दिया था। मामले में आरोपित पार्षद लंबे समय से फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पार्षद और उसके सहयोगियों ने मिलकर सरकारी जमीन का फर्जी बिक्री कर कई लोगों को ठगा। इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और वे जेल भेजे जा चुके हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और उन सभी की पहचान की जा रही है जो इस फर्जीवाड़े में शामिल थे। स्थानीय प्रशासन ने इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेज़ी से पूरी करने का ऐलान किया है। इस मामले के उजागर होने से इलाके में सनसनी फैल गई है और अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी किसी भी धोखाधड़ी को सख्ती से रोका जाएगा।