क्रिकेटछत्तीसगढ़ स्पेशल

”मास्टर ब्लास्टर से मुलाकात” मुख्यमंत्री साय ने कहा आपको सिर्फ टीवी पर देखा था

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ रोमांचक मैच में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रनों से हराया

छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शाम नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का शुभारंभ किया। इस रोमांचक लीग में भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ।

मैच में सचिन नहीं खेले क्रिकेट प्रेमी हुए मायूस ·

कल भारत और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच जो मैच खेला गया उसमें छत्तीसगढ़ के दर्शकों को मास्टर ब्लास्टर की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली । कल के मैच में सचिन का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं होने से ही दर्शक और उनके प्रशंसक निराश हो गए । मैच में सौरभ तिवारी और युवराज सिंह के लंबे लंबे छक्के देखने को मिले ,वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की एक समय ऐसा था कि 150 रन के स्कोर पर उनका कोई भी विकेट नहीं गिरा था।

लारा को खेलते देखने के लिए दर्शक उत्सुक दिखे ·

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के फैंस उनको जल्दी मैदान में उतरते देखने के लिए बहुत उत्सुक लग रहे थे उन्हें उम्मीद थी कि तीसरे या चौथे क्रम पर इनकी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी लेकिन दर्शकों को की यह इच्छा पूरी नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सचिन से मुलाकात की तस्वीर शेयर किया –

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात को बहुत उत्सुक देखे उन्होंने इस मुलाकात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए ,, कैप्शन देकर लिखा है कि” मास्टर ब्लास्टर से मुलाकात”

Related Articles

Back to top button