अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में चावल तस्करी की मिली शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर के राशन दुकानदारों से तगडी सेटिंग कर दुकानो से गरीबों को मिलने वाले चावल की तस्करी किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं । कुछ गिरोह द्वारा कस्टम मिलिंग में सरकारी चावल को खपाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वार्ड 49 खुर्सीपार स्थित एक मकान में स्थानीय लोगों ने मोपेड पर चावल तस्करी करने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर लगभग 21 क्विंटल चावल जप्त किया । आंगन में 43 बोरिया पुलिस को मिली। मोहल्ले वालों ने खाद्य विभाग को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुचे खाद्य विभाग की टीम चावल का सेम्पल लेकर लौट गई। उक्त चॉवल किसी अमित मांझी का होना बताया गया है। खाद्य विभाग जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते आ रही है। अभी तक किसी भी चावल तस्करों पर बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस चावल तस्करी के कारोबार में कुछ ट्रांसपोर्टरों की भी अहम भूमिका होना बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी मोहन नगर, जामुल, भिलाई तीन के गोदाम में सरकारी चावल मिलने मामले सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button