अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
पुलगांव थाना से फरार हुआ कैदी, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला…?

तहलका न्यूज दुर्ग// किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलगांव पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया था जो पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मामला गनियारी का है, आरोपी का नाम हरीश पटेल बताया जा रहा है। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से पुलगांव थाना में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम तैयार कर आरोपी की तलाश में लगी हुई है। सूत्रों ने बताया कि किशोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 363 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था और उसे पकड़कर पुलगांव थाना में लाया गया था। उसे एक आरक्षक के साथ वॉशरूम भेजा गया था, जहां से मौका पाकर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना में पुलिस कस्टडी से फरार होने को लेकर भी अलग से अपराध दर्ज किया जाएगा।