कबीरधाम:घुस लेने वाले थाना प्रभारी को किया सस्पेंड:

कवर्धा।तीन पेटी अवैध शराब के साथ पकड़े गए कोचिए को छोड़ने के लिए घूस लेने के मामले में अब कोतवाल कपिल देव चंद्रा को भी हटा दिया गया है। कोतवाली थाना कवर्धा के प्रभार से हटाकर निरीक्षक चंद्रा को लाइन अटैच किया गया है। एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने यह कार्रवाई की है।
निरीक्षक कपिल देव चंद्रा पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर पर्याप्त नियंत्रण न रखने का आरोप है। करीब 1 लाख रुपए रिश्वत लेकर शरब कोचिए को छोड़ दिया गया और मामला रफा- दफा हो गया। दाे दिन पहले ही मामले में कोतवाली थाने के एएसआई दिनेश झारिया, प्रधान आरक्षक सोहन लाल वर्मा, संजय गुप्ता, आरक्षक संदीप शुक्ला, सुधीर शर्मा और दामापुर चौकी के आरक्षक हीरेंद्र साहू को निलंबित किया गया था।
गीतांजलि को दिया गया कोतवाली थाने का प्रभार
निरीक्षक कपिल देव को हटाने के बाद उनकी जगह पर एएसआई गीतांजलि सिन्हा को कोतवाली थाने का प्रभार दिया गया है। यह तीसरी बार है, जब एएसआई गीतांजलि कोतवाली थाने की टीआई बनीं है। इससे पहले निरीक्षक बृजेश कुशवाहा के दुर्ग तबादला होने पर गीतांजलि को प्रभार मिला था। फिर निरीक्षक मुकेश सोम को।