अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार!

तहलका न्यूज दुर्ग// धमधा रोड स्थित सब्जी मंडी में बटन वाला धारदार चाकू लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी हाथ में बटन वाला धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। घेराबंदी करते हुए पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ा।आरोपी दीपक बघेल 20 वर्ष पिता बाली बघेल निवासी मुंबई आवास उरला के पास से पुलिस ने धारदार चाकू बरामद किया है।