सड़क पार कर रही महिला को स्कूटी चालक युवती ने मारी टक्कर!

तहलका न्यूज दुर्ग// 9 वर्षीय बच्चे को पैदल ट्यूशन छोड़ने के बाद रोड क्रॉस कर रही महिला को अज्ञात स्कूटी चालक महिला ने टक्कर मार दी। इससे पीड़िता को चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तिरंगा भवन के पास थाना पद्मनाभपुर निवासी है, और वह नेहरू नगर भिलाई में स्थित इनोडिड सिस्टम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य करता है। 24 फरवरी को उसकी पत्नी निशा अपने पुत्र हिमांक पुसे को तिरंगा भवन पद्मनाभपुर चौक क्रॉस कर ट्यूशन छोड़ने गई हुई थी। निशा अपने पुत्र को रोड क्रॉस करा कर जैसे ही वापस आ रही थी, तभी जेल चौक से महाराज चौक की ओर आ रही स्कूटी चालक महिला ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए निशा पुसे को टक्कर मार दी, इससे निशा रोड पर गिर गई। उसके पैर, कंधे, सिर आदि में चोटे आई। घटना के बाद घायल महिला को जेमिनी हॉस्पिटल पद्मनाभपुर में ले जाकर भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।